शेख इमरान ,गरियाबंद : कांग्रेस नेता व वर्तमान शासकीय फणिकेश्वरनाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी ने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गए है, उन्होंने उन मुद्दों को उठाने का बीड़ा उठाया है जो नगर के लोगों के लिए बहुत जरूरी है और बड़ी समस्याएं हैं, दरअसल बीते दिनों कार्यालय नगर पंचायत फिंगेश्वर में सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुआ ।
इस बैठक में प्रदेश के प्रथम पंचायत मंत्री व वर्तमान राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में रामकृष्ण तिवारी शामिल हुए। बैठक में रामकृष्ण तिवारी ने नगर की प्रमुख्य समस्या से नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व अधिकारी को अवगत कराते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया। रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि बैठक में। नगर के तालाबों को भरने के लिए गलत तरीके से निर्मित नाली का मुद्दा उठाया साथ ही नगर के प्रत्येक वार्डो में गहराए पानी की समस्या तथा वार्डो में साफ सफाई के मुद्दे को उठाते हुए।
बैठक में कई तरह के सवाल खड़े भी किये उन्हें बताया कि वार्ड क्रमांक 05 में 20 फिट के अंदर दो पानी की टंकी लगा है अगर एक पानी की टंकी को 20 से कुछ और दूरी पर लगाया जाए तो ज्यादा से ज्यादा लोगो को पानी मिल सकता है। साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में भी चर्चा किया गया। रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि नगर की प्रमुख समस्या से विधायक को अवगत करा कर समस्या दूर करने का प्रयास भी करेंगे।