राजयोगिनी दादी जानकी जी के नाम का जारी होगा डाक टिकट, उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू करेंगे जारी

माउंट आबू : ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी के नाम पर भारत सरकार के पोस्टल व टेलिकम्यूनिकेशन विभाग की ओर से सोमवार को डाक टिकट जारी किया जाएगा।

इस डाक टिकट को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू उपराष्ट्पति भवन में सोमवार को जारी करेंगे वही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सीबीआई के पूर्व निदेशक डी आर कार्तिकेयन, दादी जानकी की निजी सचिव रही बीके हंसा और यूके की बीके जेमिनी भी मौजूद रहेंगी। यह डाक टिकट दादी जानकी की ओर से पूरे विश्व में की गई नारी सशक्तिकरण, एकता, सदभावना और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की उपलब्धियों को देखते हुए जारी किया जाएगा। दादी जानकी ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका थी। जिनका 27 मार्च, 2020 को 104 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया था। उनकी पहली पुण्य तिथि पर 30 मार्च 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की ओर से जारी होना था। उनके अस्वस्थ होने के कारण यह टल गया था। जो अब भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू की ओर से सोमवार शाम 4 बजे जारी किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *