विपुल कनैया, राजनांदगांव : शहर में बढ़ रहे अपराधों रोकने के लिए पुलिस विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। लगातार सभी थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग सहित पैदल मार्च कराया जा रहा है । देर रात तक खुली रखने वाली दुकानों को हिदायत देते हुए गोमास्ता एक्ट का पालन करने भी कहा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में 15 दिनों में 3 चाकूबाजी के अलावा 1 मर्डर हुआ था। जिसे देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई और अभी घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा। जिसके बाद से पुलिस ने पूरे शहर सहित आउटर इलाको में पेट्रोलिंग से अलावा पैदल मार्च किया जा रहा है। साथ ही असामाजिक तत्वों के अलावा अवैध शराब बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ भी लगातार कार्यवाही की जा रही, ताकि जिले में किसी भी प्रकार का अपराध ना हो पाए।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डी श्रवण का कहना है कि कुछ दिनों से चाकूबाजी की घटना को देखते हुए पुलिस की सर्चिंग तेज कर दी गई है, साथ ही अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार भी किया गया है। सभी अपराध स्पॉट एक्सीडेंट है, किसी भी प्रकार की कोई भी सोची समझी साजिश नही है। पुलिस लगातार अपराध रोकने के लिए कार्य कर रही है।