राजनंदगांव : पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ने कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से फोन पर बातचीत कर बढ़ाया उनका हौसला,कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विधायक निधि से दिए 25 लाख रुपए

विपुल कनैया,राजनांदगांव : राजनांदगांव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी गांव की सुध ली और सभी सरपंचों जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से फोन पर वार्तालाप कर स्थिति परिस्थिति का अवलोकन किया और मदद की बातकर कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया।

वही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कोरोना मरीजों के मदद के लिए आगे आए कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिए हैं। बता दें कि सिंह ने यह राशि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत की है। वेंटिलेटर और कोरोना के इलाज के लिए यह राशि स्वीकृत की है।

विदित हो कि 15 अप्रैल को बोथिपारकला में 65 लोग संक्रमित हो गए और 7 लोगों की यहां मृत्यु भी हुई जिससे चिंतित होते हुए उन्होंने विष्णु साहू से फोन पर बातचीत की। इसी तरह के टेड़ेसरा में 130 लोग संक्रमित हुए, जिसके चलते उन्होंने खिलेश्वर साहू से बातचीत की और बढ़ते हुए संक्रमण की वजह पूछने पर खिलेश्वर साहू ने बताया कि फैक्ट्रियों में जाने वाले मजदूरों से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
इसी तरह संदीप साहू अंजोरा, मुकेश चंद्राकर पारीखुर्द आनंद साहू सरपंच सुरगी, मुकेश साहू सरपंच सिंघोला, गुलाब वर्मा लिटिया, जनपद सदस्य पुष्पा उइके, मनोज साहू एवम लीलाधर साहू से फोन पर वार्तालाप कर करोना की बढ़ती संक्रमण की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को सावधान रहने की सलाह दी और वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए अपनी ओर से यथासंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में बातचीत करने के बाद डॉ. रमन सिंह ने तत्काल ही कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से फोन पर बातचीत कर सर्वाधिक संक्रमित क्षेत्र भोथीपार कला में जांच की गति को बढ़ाने की बात कही।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी दिन-रात कोरोना मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ ही, अस्पतालों में एडमिट कराने के लिए वह सतत् मानिटरिंग करते रहते हैं।

विगत दिनों डॉ. रमन सिंह ने प्रेस क्लब के कोविड सेंटर से प्रभावित होकर सभी सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें कोरोना जैसी गंभीर महामारी से निपटने के लिए आगे बढऩे का आह्वान किया था। संस्कारधानी नगरी की सेवाभावी संस्थाओं ने प्रत्युत्तर में मदद के लिए आगे आकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *