राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले आकांक्षी जिलों की रेकिंग में कृषि और जल संसाधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के लिये भारत के नीति आयोग ने देश में पहला स्थान दिया है।मिशन डायरेक्टर राकेश रंजन ने छ्ग के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राजनांदगांव जिले में किये गए कार्यों की सराहना कर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और उनकी टीम की प्रशंसा कर उन्हें गुड सर्विस एंट्री देने की सिफारिश की है।साथ ही 3करोड़ का अतिरिक्त आबंटन भी किया है। यहाँ यह बताना भी जरुरी है कि जिले के 9ब्लाकों में 11पंचायतों में करीब 93एकड़ में 18हजार से अधिक फलदार पौधे रोपे गए थे, उचित रखरखाव के बाद अब कई पौधे फल देने क़ी स्थिति में भी पहुंच गए हैं।