राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरू,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी उदघाटन समारोह में मौजूद

रायपुर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का उदघाटन समारोह शुरू हो चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाटन समारोह में शामिल हैं। दोनों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को पहली किस्त के रूप में 19 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों को 5700 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो कोरोना संकट के दौर में किसानों को आर्थिक मदद देगा। सीएम हाउस में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी मंत्रियों की मौजूदगी में योजना का शुभारंभ करेंगे।
राजीव गांधी पुण्यतिथि: देश के पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में जानें कुछ दिलचस्प बातें
सभी जिलों में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, किसान व अन्य योजनाओं के हितग्राही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को योजना की तैयारियों की समीक्षा की। लॉकडाउन से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। बड़ी संख्या में किसानों के घर में शादियां होनी थीं और कुछ को मकान बनाने थे।

वहीं, नई फसल की तैयारी में भी जुटने का समय आ गया है। ऐसे किसानों के खाते में धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपये के अंतर की राशि देकर सरकार इनकी मदद करेगी। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। बाजार को भी फायदा मिलेगा।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विज्ञापन का पैसा मजदूर और कामगारों पर खर्ज करेगी कांग्रेस

राजीव किसान न्याय योजना की शुरुआत से पहले सीएम बघेल योजना के हितग्राहियों, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, मनरेगा और लघु वनोपज के हितग्राहियों के साथ ही गन्ना, मक्का उत्पादक किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए धान व मक्का लगाने वाले किसानों को अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मदद की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 21 मई पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने देश के विकास और नवनिर्माण में स्वर्गीय राजीव गांधी के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में कहा है कि आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव जी ने सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर सम्हाली और अपनी नवोन्मेषी सोच से भारत में सूचनाक्रांति लाकर देश को एक नई गति और दिशा दी। उनकी दूरदर्शी युवा सोच का परिणाम है कि हम आज ई-प्रशासन का वर्तमान स्वरूप और शासकीय कामकाज में पारदर्शिता देख पा रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी की शुरूआत कर देश में भारत संचार नेटवर्क और कम्प्यूटर क्रांति लाकर वर्तमान के डिजिटल इंडिया की नींव राजीव जी के कार्यकाल में ही रख दी गई थी। राजीव जी ने पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को भी अधिक अधिकार देकर देश की नींव मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मतदान की आयु 21 से कम कर 18 वर्ष में ही युवाओं को मत देने का अधिकार दिलाया। विज्ञान और तकनीकी को बढ़ावा देकर उन्होंने देश में उद्योगों के लिए रास्ते खोले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *