25 वर्षों से अपनी सुन्दरता के लिए तरस रहा रायपुर का बूढ़ातालाब,प्रदेश के सबसे सुन्दर पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर

रायपुर :  राजधानी रायपुर का ऐतिहासिक बूढ़ातालब पिछले 25 वर्षों से अपनी सुन्दरता के लिए तरस रहा है। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन व नगर निगम के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। यहां पहुंचने वाले लोगों को राहत पहुंचाने बैठने के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 100 फीट ऊंचे फव्वारे का निर्माण कराया जाएगा। नॉर्मल दिनों में इन तालाबों के सफाई के लिए कोई नहीं मिलता हैं। हम सफाई के लिए लोगों की व्यवस्था करेंगे। सहीं मायने में कहें तो बूढ़ातालाब को प्रदेश का सबसे सुन्दर पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

नगरीय निकाय मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने प्रदेश के अन्य तालाबों का भी इसी तर्ज पर सौंदर्यीकरण किये जाने की बातें कही। मंत्री डहरिया ने कहा कि सिवरेज का पानी तालाबों में डायरेक्ट नहीं आये एसटीएफ के माध्यम से स्वच्छ करके भले ही तालाबों में डाला जाएगा। यह आदेश मुख्यमंत्री ने जारी किया हुआ है। जिसका अक्षश: पालन किया जाना चाहिए।

बता दें कि महापौर ढेबर निगम पार्षदों सहित प्रतिदिन बूढ़ातालाब पहुंचकर सफाई महाभियान में श्रमदान कर रहे है। इससे बूढातालाब पूर्व की अपेक्षा काफी साफ नजर आने लगा है एवं उसका स्वरूप सफाई व गहरीकरण के माध्यम से तेजी से बदलता नजर आने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *