।



रायपुर। आज सुबह से ही रायपुर जिला अध्यक्ष सभी दावेदार अपने नेताओं एवं आमंत्रित कार्यकर्ताओ से संपर्क बनाये हुए है… आज राजधानी रायपुर मे गरमा गर्मी बानी हुई है….
गौरतलब है कि रायपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष हेतु रायशुमारी के लिए आज सोमवार को शाम 7 बजे एकात्म परिसर में बैठक आहूत की गई है। बैठक में चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा, खूबचंद पारख, रायपुर सांसद एवं चारों विधायक उपस्थित रहेंगे। पुराने चेहरे पर अगर पार्टी भरोसा करती है तो ओंकार बैस,प्रफुल विश्वार्मा रमेश ठाकुर, सत्यम दूबा जयंती पटेल, सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, शिवजलम दुबे प्रमुख दावेदार है..। दिलचस्प बात यह है की पार्टी इस बार पुरे प्रदेश मे युवाओं को मौका देती दिख रही है..। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है 1.लाख युवाओं को आगे बढ़ाना पार्टी इसपर गंभीता से काम कर रही है..
इस बात के संकेत इसलिए भी मिल रहे हैं क्योंकि हाल ही में रायपुर शहर के 20 मंडलों में हुए चुनाव में लगभग सभी मंडलों में युवा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है
युवाओं की सक्रियता को देखते हुए पार्टी किसी युवा चेहरे को जिलाध्यक्ष बना सकती है।
युवा चेहरे अकबर अली,योगी अग्रवाल, अमित मैशेरी, हरीश ठाकुर,तुषार चोपडा,सहित अन्य युवा नेताओं का आ आरहे है..अब देखना ये है की रायशुमारी काम आती है, या युवा चेहरे पर मुहर लगती है, या फिर पुराने चेहरे को मौका मिलेगा….