रायपुर : राजधानी रायपुर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में आज आईजी आनंद छाबड़ा व रायपुर एसपी अजय यादव द्वारा रायपुर के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। इस बैठक में पूरे जिले के सीएसपी और एसडीओपी और डीएसपी शामिल हुए। जिले में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए कड़ा निर्देश दिए। साथ ही आरोपियों में पुलिस का भय रहे और आरोपी अपराध करने से डरे।
मीडिया से बातचीत करते हुए अजय यादव ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध कम करने के लिए चौक चौराहों में पुलिस लगातार समीक्षा करेगी व सामने त्योहार का सीजन आ रहा है जिससे घटनाएं बढ़ने की संभावना होती है, उन अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों व सीएसपी लगातार समीक्षा कर अपने-अपने थाना क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। जिससे अपराधिक दरों को रोका जा सकेगा, साथ ही बैठक में समस्त थाना प्रभारियों की समस्याओं को भी सुना गया व थाने में फोर्स बढ़ाने जैसी समस्याओं की बात रखी गई।