कृषि कानूनों के विरोध में रेल-रोको अभियान: पटरियों पर बैठे किसान, दिल्ली मेट्रो ने बंद किए पांच स्टेशन

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान एक बार फिर सरकार को ललकार रहे हैं। किसानों की ओर से दोपहर 12 बजे से चार बजे तक रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है। आंदोलनरत किसान जहां एक ओर लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं वहीं आंदोलन को धार देने में भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान बिहार सहित कई राज्यों में प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो ने पांच स्टेशनों को एहतियातन बंद कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं।

हरियाणा-पंजाब में शुरू हुआ रेल रोको अभियान
संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको अभियान हरियाणा में 80 स्थानों और पंजाब के 15 जिलों में 21 स्थानों पर शुरू हो गया है। नरवाना व बरसोला में रेलवे ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं। फतेहाबाद के टोहाना में ट्रैक जाम कर दिया गया है। किसानों की तरफ से भी तैयारियां पूरी हैं। पंजाब के पठानकोट में चक्की बैंक रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर दिया गया है।

रेलवे ने 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया
रेलवे ने रेलवे संरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया है। यह तैनाती खास तौर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को ध्यान में रखते हुए की गई है।

दिल्ली मेट्रो ने पांच मेट्रो स्टेशन किए बंद
टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी है। किसानों ने आज चार घंटे लंबे देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *