रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह की सक्रियता से पुलिस को मिली अपहरण के मामले में बड़ी सफलता, पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़।  खरसिया से कल शाम छह बजे से अपहृत व्यापारी राहुल अग्रवाल के  छह वर्षीय बेटे शिवांश को झारखंड के खूंटी जिले से देर रात तीन किडनैपर्स के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहरण की सूचना मिलते ही रायगढ़ की कुल सात टीमें लगा, स्वयं एसपी संतोष सिंह ने इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग खरसिया चौकी से की व रात में ही आईजी रतनलाल डांगी भी पहुंच गए। कई टीमें राज्य के अन्य हिस्से में लगाई गई। सीसीटीवी में आए डिटेल के अनुसार पहचान कर व कुछ अन्य क्लू के आधार पर दो टीमें झारखंड की तरफ तुरन्त रवाना की गई। झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर डिटेल शेयर किया गया और उनसे नाकेबंदी के लिए अनुरोध किया गया। आरोपी लगातार आगे बढ़ते रहे और रायगढ़ पुलिस टीम दो इंस्पेक्टर की टीम के साथ पीछा करती रही। अंततः अपहरण के आठ-नौ घंटे के अंदर ही तीनों आरोपी सहित बालक सकुशल खूंटी जिले में वहां की पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। तीन आरोपी में से खिलावन दास महंत व्यापारी के घर का कुक था और उसने दो अन्य साथियों अमर दास व संजय सिदार के साथ षड्यंत्र कर अपहरण की योजना बनाई। अपहरणकर्ताओं द्वारा व्यापारी से बहुत बड़ी फिरौती की रकम वसूलने की योजना थी । संभवत वह बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए रायगढ़ की टीम बालक को लेकर रास्ते मे हैं। पूछताछ व टीम आने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर डिटेल में जानकारी शेयर की जाएंगी।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *