मुनगा पौधा रोपण महाअभियान: ग्राम पंचायत करहीकछार ,मिट्ठू नवागांव,जरगा, केकराडीह,में 90 नग मुनगा पौधा रोपण

रमेश भट्ट,कोटा, बिलासपुर: कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार आज बेलगहना वन विभाग द्वारा आज से मुनगा पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज बेलगहना वनविभाग रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोंचरा में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र व ग्राम पंचायत करहीकछार ,मिट्ठू नवागांव,जरगा, केकराडीह,सहित परिसर में 90 नग मुनगा पौधा रोपण कर बेलगहना वनविभाग ने इस महाअभियान की शुरूआत की है।

जहाँ कोटा बेलगहना रेंज आस पास आंगनबाड़ी केन्द्र, छात्रावासों सहित किसानों के बाड़ियों में मुनगा पौधा रोपण किया जायेगा। मुनगा प्रोटीन, विटामिन से भरपूर, खून की कमी दूर करने वाला, शुगर और किडनी की बीमारी में फायदेमंद है। यह बच्चों में कुपोषण दूर करने में प्रभावकारी है। मुनगे की इन खूबियों को देखते हुए इसके पौधारोपण का महाअभियान का प्रारंभ किया गया है।

जहाँ मुनगा पौधा रोपण महाअभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विभोर सिंह, कोटा जनपद अध्यक्ष, मनोहर राज, उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल, जनपद सदस्य कन्हैया गन्धर्व, बेलगहना वनविभाग के कर्मचारी अधिकारी सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *