रायपुर । छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता छगनलाल मुंदडा ने टीकाकरण को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, गजब कर दिया आपने। मान गया मैं आपको और आपकी सोच को। सलाम कहां से शुरू करूं समझ नहीं आ रहा। मैंने रंग भेद, वर्ण भेद, धर्म भेद आदि के बारे में सुना है, पर टीका मे भी भेद होता है, आपकी इस सोच पर क्षुब्ध हूं मैं। मुंदडा ने कहा कि अच्छा हुआ यह ख्याल आपके दल वालो को पहले नहीं आया, नहीं तो देश के आज की युवा पीढ़ी तो पोलियो टीका से भी वंचित रहती। चलो आप ही की बात पर आया जाए मै आपसे जानना चाहता हूँ आप यह बात आर्थिक पर कर रहे है तो निम्न वर्ग के जो धनाढय लोग है वो भी वैकसीनेशन से वंचित हो जाऐंगे। आपके दायरे मे हमारे तो छोडो आपके दल के कार्यकर्ता नेताओं के परिवार जनप्रतिनिधि के परिवार सब इस दायरे में आ रहे हैं। मैं आपसे पूछता हूं कि अगर आप अपने कहे अनुसार चलते हैं तो यह सब वंचित हो जाऐंगे। आपने अपने दल के नेताओं और कार्यकर्ता से यह बात पूछी है कि वो त्याग करने को तैयार है कि नहीं। आपके हाथ में वैकसीनेशन के अधिकार क्या आ गये, आपने तो इसमें भी राजनीति ही ले आये। मैं आपके ही दल के लोगों से पूछता हूं कि वो ऐसा कर वैक्सीन नहीं लगवाऐंगे? मेरी पार्टी का रूख के पहले यह बात मुझे दिल से लगी इसलिए मै इसकी आलोचना करता हू । यह बहुत ही शर्मनाक और घटिया हरकत है। शायद विश्व का पहला ही मामला होगा जहां वैकसीनेशन आर्थिक आधार पर हो रहे हैं। ऐसे में तो आपने कर लिया छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त! हद है। जीवन मृत्यु संघर्ष के बीच इस तरह का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण.।