रायपुर। समग्र विकास के विषय पर युवा लीडरों के साथ प्योर संस्था ने विचार विनिमय का आयोजन किया । नया रायपुर के एक निजी संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा लीडर टीम में अन्नया चैट्रजी, जिज्ञासा साहु , मानेशा ठाकुर, तनिष्क पोमल , श्रेया, होनेशा, संस्कृति ठाकुर, आदर्श दीक्षित, पुजा सोनी , गुलशन मानसरोवर , मिथिलेश चैट्रजी, नव्या ने अपने विचार सबके सामने रखे ।
प्योर संस्था के संयोजक सुरज दुबे ने इक विचार विनिमय के बारे में बताया कि समग्र विकास के लिये युवाओं को कैरियर के विकास के साथ ही सामाजिक चेतना और अध्यात्मिक दृष्टिकोण के भी विकास की ज़रूरत है जिसके समन्वय से ही संपूर्ण विकास संभव है। कैरियर के विकास के विभिन्न आतंरिक स्किल के बारे में ऐडवोकेट संतोष ठाकुर ने युवाओं को जानकारी दी। समाज सेवी सुनील शर्मा ने मुद्रा प्रबंधन के टिप्स युवाओं को दिये। उन्होंने मुद्रा और अनुभव दोनों के कंपाउंड इंट्रेस्ट के लाभ के बारे में बताया. स्वाति देवांगन ने राज्य सेवा की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं को दी जा रही शिक्षा और तैयारीयों के संदर्भ में अपने योगदान को बताया।
डॉ सत्यजीत साहू ने बताया कि कैरियर की सफलता आपके स्किल के साथ समाज में उसकी स्वीकृति से होती है इसलिए साथ सामाजिक चेतना का महत्व बहुत है। आध्यात्मिक चेतना के विकास से व्यक्ति का बैलेंस बना रहता है जो सफलता के आधार को मज़बूती देता है। कार्यक्रम के संयोजन में लक्ष्मी सोनी , डॉ संगीता कौशिक, कमलेश चंद ने सक्रिय योगदान दिया।