मकई चौक में एकत्रित मजदूरों के साइकिल के पीछे लगाए गए रेडियम पट्टी
यशंवत गिरी गोस्वामी , धमतरी । पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, साथ ही समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की समझाइश देकर जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं जेसीआई शाइन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर उनके संयुक्त तत्वाधान में मकई चौक में एकत्रित दैनिक मजदूर जो अपना मजदूरी काम करके रात्रि में अपने घर वापस लौटते हैं उनके साइकिलों के पीछे रेडियम की पट्टी लगाई गई, जो लाइट पड़ने पर रिफ्लेक्शन के साथ रात्रि में अन्य वाहन चालकों को दूर से ही रेडियम चमकता दिखाई देने पर दुर्घटनाओं की संख्या में निश्चित रूप से कमी आएगी।
साथ ही मकई चौक में उपस्थित आम नागरिकों एवं मजदूरों को महामारी के रूप में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण, लक्षण और उससे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में जानकारी देकर उसके फैलाव को रोकने के संबंध में जागरूक किया गया है ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके, जेसीआई साइन से जेसी टी.डी. सिन्हा, अध्यक्ष सेवक साहू, सचिव श्रीकांत भट्टर, यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ आम नागरिक एवं मजदूर उपस्थित रहे।