रायपुर। कोरोना महामारी जनित 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण ऐसे अनेकानेक गरीब और जरूरतमंद परिवार हैं जो भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी ज्वलंत समस्या के निदान और प्रयास एजुकेशन सोसाइटी के आव्हान पर *छः ग.प्रगतिशील यादव महासंघ* के बैनर तले , *महाष्टमी* के पावन पर्व पर, गोकुल नगर-टिकरापारा स्थित *प्रयास शैक्षणिक संस्था* में अध्ययनरत निर्धन परिवार के 264 बच्चों में से कन्याओं को *कन्याभोज* के स्थान पर उनके परिवारों को अन्न दान दिया गया।
महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि अन्नदान के थैले में 4 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो आटा, 1 किलो आलू, मसाले, मुर्रा, चिप्स पैकेट, बिस्कुट, साबुन आदि का संग्रहण था। सोसायटी के कर्ता-धर्ता महेश नेताम, आरक्षक-टिकरापारा थाना,रायपुर ने *लायंस क्लब शिखर* की डिस्ट्रिक्ट पी.आर.ओ. *लायन मधु यादव* की इस परिकल्पना और निःस्वार्थ सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की।
अन्नदान के समय सोशल डिस्टेंस और मुंह पर मास्क बांधने का विशेष ध्यान रखा गया। इस नेक काज में श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, श्रीमती जैज़ कौर, श्रीमती जया सिन्हा, कुमारी दीपा राव, श्री देशराज, श्री राज जैन एवं श्री रविंद्र सिंह यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा।