बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजूर पुराना बाजार पखांजूर से महाराष्ट् सीमा तक प्रधाममंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क का पुराना बाजार पखांजूर से आवास पारा तक करीब पांच सौ मीटर का डामरीकरण का कार्य अधूरा है। विगत वर्ष जब इस सड़क में डामरी करण का कार्य चल रहा था इस दौरान वर्षा आ जाने के कारण डामरीकरण कार्य अधूरा रह गया। एक वर्ष बाद पुनः मानसून सर पर है पर आज तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। अधूरे कार्य के चलते नगर के भीतर ही बिना डामर की सड़क पर चलने वाले वाहनों से रोजना धूल उड़ती है एसे में नगर वासी काफी परेशान है।
विगत वर्ष मानसून आ जाने के कारण जिस आधे किलो मीटर सड़क पर डामरी करण का कार्य नहीं हो पाया था आज एक वर्ष बाद भी वह कार्य अधूरा ही पड़ा है। नगर के ठीक चैराहे से सड़क पर डामरी करण का कार्य अधूरा रहेने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के चैराहे से वार्ड क्रमांक 3 तथा 4 में जाने वाली इस सड़क में रोजाना बड़ी संख्या में नगरवासियों का आना जाना है इसके अलावा इस मार्ग से महाराष्ट् के लिए भी रोजना बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना है एसे में इस मार्ग में वाहनो ंका आना जाना लगा ही रहता है पर डामरी करण नहीं होने के कारण रोजना इस मार्ग में धूल उड़ती रहती है इसके चलते सड़क केे आस पास रहने वाले लोगों और दुकानदारों के साथ साथ आने जाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह सड़क निर्माण के बाद पहली वर्षा भी नहीं झेल पाई और महज चार माह में ही दम तोड़ दिया। इसका कारण सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही है। रोजाना इस मार्ग में 30 से 40 टन माल भर मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है। पर सड़क को 12 टन के हिसाब से बनाया गया था। सड़क में आई खराबी के चलते विभाग हरकत में आया और सड़क की गुणवत्ता की जांच की गई अब विभाग इस सड़क को भारी वाहनों के आवाजाही के हिसाब से बनाने की तैयारी में है जिसके चलते इस कार्य को रोक दिया गया है पर महज चार सौ मीटर डामरी करण न होने के कारण नगर के साथ साथ चार वार्ड के लोग परेशान है जिनकी इस मार्ग से आवाजाही है। वार्ड क्रमांक 4 के आत्माराम रजक, मुरली रजक, आदि ने बताया की विभाग को जो करना है करे पर इस पांच सौ मीटर सड़क का डामरीकरण का कार्य पूरा करा दे ताकी लोगों को घूल वर्षात में किचड की समस्या से मुक्ती मिल सके।
प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के उपयंत्री जितेन्द्र चन्द्राकर ने बताया की इस सड़क का पुनः उच्चगुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य होना है इस कारण अधूरा कार्य ठेकेदार नहीं कर रहा है। पर लोगांें की समस्या को देखते हुए इस अधूरे कार्य को पूरा करा दिया जाएगा।