रायपुर : निजी क्षेत्र के सभी अस्पताल अब कोरोना टेस्ट कर सकेंगे, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने निजी लैब को इस कोरोना टेस्ट की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अब निजी लैब भी एंटीजेन टेस्ट कर सकेंगे।



राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों और पैथलैब को इसकी अनुमति दी है, ICMR से अप्रूव्ड किट से ही निजी लैब टेस्टिंग करेंगे। साथ ही सरकार द्वारा तय की गई रेट पर ही उन्हे टेस्ट करना होगा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिया है।
एंटीजन टेस्ट में भी यदि कोई मरीज पॉजिटिव आता है तो उसे पूरी सावधान बरतते हुए अपना इलाज शुरू करना होगा, इसके बाद लक्षण दिखने पर लोग अपना आरटीपीसीआर जांच भी करा सकते हैं। चूंकि आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में समय लगता है इस कारण एंटीजन से पहले टेस्ट कराने के बाद आगे सावधानी अपना लेने में ही खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।