प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत की, कार्यक्रम में डाक टिकट जारी किया।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत की। उन्होंने इस मौके पर डाक टिकट भी जारी किया। यह समारोह साल भर चलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं। सरकार ने चौरी चौरा कांड के शहीदों के स्मारक स्थल और संग्राहलय का पुनरूद्धार किया है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस कांड में 172 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि 151 लोग फांसी की सजा से बच गए थे जबकि 19 लोगों को 2 से 11 जुलाई 1923 के दौरान फांसी दे दी गई थी। उन्हीं की याद में एक स्मारक बनाया गया है।

पीएम मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरुआत की, योगी बोले- यहां से आजादी के आंदोलन को मिली थी नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत की। उन्होंने एक डाक टिकट भी जारी किया।

अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का समारोह है
मैं आभारी हूं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जिन्होंने इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए अपना बहुमूल्य समय हमें प्रदान किया है।

4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ भारत की स्वाधीनता आंदोलन को एक नई दिशा देने के लिए चौरी चौरा की घटना इसी स्थल पर हुई थी।आज का ये समारोह हमारे लिए उन सभी अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने का एक समारोह है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *