नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक चश्मे को नीलामी में एक अमेरिकी शख्स ने खरीदा है। सोने की परत चढ़े हुए चश्मे के बारे में बताया गया कि ये चश्मा उनके चाचा ने उस वक्त दिया था जब वो दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे थे। ये 1910 से 1930 के बीच का दौर था। इस चश्मे की ऑनलाइन नीलामी ब्रिटेन में हुई है। इसकी नीलामी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स एजेंसी ने की है। इसे शख्स ने 2.55 करोड़ रुपये में खरीदा है. बोली जीतने वाला शख्स अमेरिका में कलेक्टर है।