नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल और महापौर ने किया गोधन न्याय योजना शुभारंभ

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक पर्व हरेली के पावन अवसर पर गोमाता की पूजा कर सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किये,इस तरह अब पूरे प्रदेश के हर गोठनो में नगरी निकाय क्षेत्रों में गोबर खरीदने की प्रक्रिया चालू की जा रही है ।

नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत जैविक प्रसंस्करण केंद्र महिमा सागर वार्ड में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल के द्वारा किया गया! इसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, की उपस्थिति में गोबर खरीद कर शासन की इस महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया।

पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि योजना के तहत हमारी सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद व गोबर की कंडा तैयार किया जाएगा इन गोबर की कंडा का उपयोग दाह संस्कार में किया जाएगा। जिससे हरे भरे पेड़ों को कटने से बचाया जा सके योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने, पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है। इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा।

महापौर विजय देवांगन पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने भी संबोधित करते हुए इस गोधन न्याय योजना एवं छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण नरवा, गरवा घुरवा, बारी योजना के महत्व के बारे में बताया और आश्वस्त किया कि निगम में पहली बार कांग्रेस की सरकार आई है ऐसे में निगम क्षेत्रों में विकास की कोई कमी नहीं होगी।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि यह शासन की महत्वकांक्षी योजना है भारतीय जनता पार्टी गाय के नाम पर राजनीति करती है गौशाला के नाम पर भाजपा शासनकाल में पैसों की खूब बंदरबांट हुई है गौ सेवा कर प्रदेश आगे बढ़ रही है जमीन में जा रही रासायनिक जहर को कम कर गोबर खाद को बढ़ावा दिया जा रहा है इसलिए नगर पालिक निगम द्वारा 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी शुरू किया गया है इससे हमारे शहर के लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ स्वच्छ और सुंदर भी बनेगा कार्यक्रम का संचालन पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका आलोक जाधव ने एवं आभार प्रदर्शन नगर पालिक निगम आयुक्त आशीष टिकीरिहा के द्वारा किया गया

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर , कमलेश सोनकर, चोवाराम वर्मा ,राजेश पांडेय, केंद्र कुमार पेंदरिया, रूपेश राजपूत,अवैश हाशमी,ज्योति वाल्मीकि, पार्षद दीपक सोनकर सोमेश मेश्राम ,सूरज गहरवाल, ममता शर्मा ,नीलू पवार, सविता कंवर, राही यादव, पूर्णिमा रजक,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार ,सहायक अभियंता रवि सिन्हा, एस आर सिन्हा, उप अभियंता कामता नागेंद्र ,लोमश देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद, मिशन क्लीन सिटी मैनेजर शशांक मिश्रा, अधिकारी कर्मचारी गण हितग्राही विजय यादव मेघनाथ यदु, उमेद यदु, कृष्णा साहू, के साथ साथ संदीप ध्रुव राहुल बख्तानी,गजानंद रजक,टोमनलाल कवंर, राजू यादव संकेत गुप्ता तरुण राय अंबर चंद्राकर ,भागी निषाद तनवीर कुरेशी ,आशीष बंगानी,उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *