प्रयास बालक व कन्या आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को

विपुल कनैया,राजनांदगांव : प्रयास बालक व कन्या आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई है। संबंधित संस्था के प्रचार्य को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा केन्द्र में किसी विद्यार्थी का स्वास्थ्य खराब होने पर उनकी बैठक व्यवस्था पृथक से करते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रवेश परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था करना होगा।

नोवेल कोरोना वायरस के बचाव व सावधानी…

नोवेल कोरोना वायरस के बचाव व सावधानी को ध्यान मेें रखते हुए प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए विकासखंड स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। मोहला विकासखंड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला में रोल नंबर 220001 से 220150 तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला में रोल नंबर 220151 से 220300 तक तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में रोल नंबर 220301 से 220506 तक बैठक व्यवस्था की गई है।

परीक्षा केन्द्र में बैठने की व्यवस्था…

इसी तरह मानपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मानपुर रोल नंबर 220507 से 220716 तक, रोल नंबर 221535 से 221554 तक, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर चौकी में रोल नंबर 220717 से 220900 तक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मेरेगांव में रोल नंबर 221577, रोल नंबर 221479 से 221503 तक, छुरिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छुरिया में रोल नंबर 221007 से 221206 तक, रोल नंबर 221207 से 221256 तक, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला छुरिया में रोल नंबर 221257 से 221309 तक, रोल नंबर 221555 से 221570 तक एवं रोल नंबर 221478 तक बैठने की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा केन्द्र में बैठने की व्यवस्था…

डोंगरगांव विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव में रोल नंबर 221451 से 221499 तक, खैरागढ़ विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में रोल नंबर 221310 से 221330 तक, रोल नंबर 221419 से 221450 तक, रोल नंबर 221477 तथा डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगढ़ में रोल नंबर 221331 से 221418 तक तथा रोल नंबर 221571 से 221576 तक बैठक व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *