इंदौर। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी ने बताया की 5 राज्यों के चुनाव के कारण नवंबर माह से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के भाव मै कोई बड़ोतरी नही करी है,जबकि क्रूड ऑयल 118 $ प्रति बैरल पर पहुंच गया है,केंद्र सरकार की कथनी और करनी मै बहुत अंतर है,जब पेट्रोल के दाम बड़ने पर पेट्रोल डीजल की तेजी विदेशी बाजार पर ढोली जाती है,मगर 5 राज्यों मै हार के डर से कीमतों मै वृद्धि नही की गई ओर आज अंतिम चरण के वोट डलने है,उसके बाद सीधे सीधे 10 मार्च को परिणाम आने से पहले ही या बाद मै पेट्रोल डीजल मै भारी मूल्यवर्धी मोदी सरकार द्वारा की जायेगी खाने का तेल आज 170 रूपये किलो है,सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है,थाली से दाल सब्जी सब गायब हो गई है,मगर केंद्र की मोदी सरकार केवल केवल इवेंट मैनेजमेंट की सरकार और हर व्यक्ति जो केंद्र सरकार से प्रश्न करे वो देश द्रोही,हिंदू विरोधी बताने के काम कर रही है,आम।आदमी कमरतोड़ महंगाई,बेरोजगारी,से इतना दुखी है,आये दिन लोग आत्महत्या जेसे कदम उठा रहे है,मगर अंधी गूंगी सरकार के कान पर जू नही रेंग रही है,इस बड़ती हुई महंगाई को 10 मार्च को और बेतहाशा बड़ाने की मोदी सरकार द्वारा देश वासियों को अग्रिम शुभकामना के होर्डिंग कांग्रेस ने आज लगाये रीगल चौराहे, राजवाड़ा, सियागंज,छावनी में लगाये ताकि आम आदमी इनकी कथनी और करनी को जाने।