आरोपी की पतासाजी हेतु निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं बी.एस. खुण्टिया, अनु.अधि.पुलिस चंद्रपुर डभरा के नेतृत्व में किया गया था विशेष टीम का गठन
आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 22.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 376, 302,201 भादवि 04 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध
आरोपी को पूर्व में भी छेड़छाड़ के आरोप में किया जा चुका है गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। थाना शिवरीनारायण क्षेत्रांतर्गत ग्राम तिवारीपारा खरौद निवासी मानसिंह सारथी उम्र 35 वर्ष द्वारा दिनांक 30.06.2022 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनाँक 29.06.2022 के शाम बिस्किट लेने गई थी जो शाम तक घर वापस नही आने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️दिनांक 14.07.2022 को प्रार्थी ने थाना शिवरीनारायण आकर बताया कि इसकी नाबालिक पुत्री का कंकाल तिवारीपारा खरौद स्थित जोरवा तालाब के किनारे बेसरम झाड़ में पड़ा हुआ है जिस पर मर्ग क्रमांक 41/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम किया गया।
➡️प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्री निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं श्री बी.एस. खुण्टिया, अनु.अधि.पुलिस चंद्रपुर डभरा के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु विेशेष टीम का गठन किया गया था। विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनों व अन्य गवाहो के कथन तथा परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर संदेही परदेशी लाल पंकज उम्र 62 वर्ष निवासी तिवारीपारा वार्ड नं. 01 खरौद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा घटना दिनांक 29.06.2022 को नाबालिक बालिका को बिस्किट देने के बहाने बहला फुसलाकर कपुरताल तालाब स्थित एकांत मकान में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करना और नाबालिक बालिका के चिल्लाने पर उसके मुॅह व गला को दबाकर हत्या कर इसकी लाश को जूट के बोरा मे भरकर जोरवा तालाब किनारे बेसरम झाडियों में शव को फेंक कर अपने निवास चले जाना बताया गया। आरोपी द्वारा मृतिका के अंतःवस्त्र व चप्पल को सफेद बोरी में भर कर अपने मकान के बांउंड्री अंदर छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद करने पर मृतिका के परिजनों द्वारा पहचान किया गया। जिस पर प्रकरण में धारा 363, 376, 302,201 भादवि 04 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।
➡️आरोपी परदेशी लाल पंकज उम्र 62 वर्ष निवासी तिवारीपारा खरौद द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 22.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आई कि आरोपी अययाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं आरोपी मृतिका के प्रति पहले से ही बुरी नियत रखता था तालाब में नहाने आते जाते समय अश्लील हरकत करता था। आरोपी बालको का रिटायर्ड कर्मचारी है। नौकरी के दौरान अपनी इन्ही हरकतों के कारण छेडछाड के केश में चालान हुआ है तथा इनके पत्नी व बच्चे इनसे अलग रहते है। रिटार्यमेंट के बाद आरोपी कपुरताल तालाब के किनारे घर बनाकर अकेले रह रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक रवींद्र अनंत, उनि संतोष कुमार शर्मा, प्रआर किशोर दीवान, आरक्षक राम कुमार कश्यप, प्रवीण साहू , विकाश मिश्रा, सउनि रामप्रसाद बघेल, संतोष बंजारे, संतोष तिवारी, प्रआर विक्टोर कुजुर, प्रआर राजकुमार चंद्रा, मनोज तिग्गा एवं आरक्षक रोहित, श्रीकांत सेंगर, मनीष राजपुत, अर्जुन यादव लक्ष्मीकांत लहरे, का सराहनीय योगदान रहा।