पुलिस द्वारा चलित कंट्रोल रूम तैयार, धमतरी पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

यशंवत गिरी गोस्वामी,धमतरी: वैश्विक महामारी नोवेल कोरेना वायरस के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा एक सर्वसुविधा और सर्वसंसाधन युक्त अस्थाई चलित कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जिसका जिला प्रशासन एवं धमतरी पुलिस द्वारा किए गए मॉक ड्रिल के दौरान ऐसी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए बनाई गई कार्य योजना का आकलन किया गया ।

धमतरी पुलिस द्वारा तैयार सर्वसुविधा युक्त अस्थाई चलित कंट्रोल रूम के संबंध में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा मकई चौक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को विस्तार से बता कर मॉक ड्रिल में परिलक्षित कमियों को दूर करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। सर्वसुविधा युक्त अस्थाई चलित कंट्रोल रूम में सूबेदार रेवती वर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उनके सहायतार्थ एक प्रधान आरक्षक व तीन आरक्षकों को संबद्ध किया गया, जो शिफ्टवार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

भविष्य में संक्रमण संबंधी ऐसी कोई सूचना मिलने पर अस्थाई चलित कंट्रोल रूम तुरंत हरकत में आकर मौके पर पहुंचेगा और संक्रमित क्षेत्र में व्यवस्था हेतु लगाए गए सभी पुलिस बल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त चलित कंट्रोल रूम में हैंडवॉश, सेनीटाइजर रखा गया है, साथ ही आवश्यक पी.पी.ई. किट, ग्लव्स, बलवा ड्रिल संबंधी सामग्री व मौके पर यातायात व्यवस्था नियंत्रण के लिए बैरिकेड्स, स्टॉपर के अलावा आपस में कम्युनिकेशन बनाए रखने के लिए वायरलेस सेट, मेनपैक सेट रखा गया है। कंट्रोलरूम में ड्यूटी करने वाले स्टाफ के लिए लाइ

ट, पंखा की व्यवस्था की गई है। साथ ही जानकारी संधारण व अद्यतन किए जाने हेतु रजिस्टर व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी किए गए आदेश-निर्देश की प्रतियां भी संधारित कर व्यवस्थित किया गया है। उक्त चलित कंट्रोलरूम में हाथ धोने के पानी, पीने के पानी की व्यवस्था भी है। cctv कैमरा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी इस चलित कंट्रोल रूम में रखा गया है।

इस दौरान बी पी राजभानु पुलिस अधीक्षक धमतरी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम, अर्जुनी उमेंद्र टंडन, रुद्री युगल किशोर नाग, केरेगांव गगन वाजपेई, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, सूबेदार रेवती वर्मा व सभी पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *