कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू, 10 राज्यों के सीएम शामिल

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी का कोहराम अब बढ़ता जा रहा है। चारों ओर से मदद की गुहार लग रही है औऱ जनता अपने स्तर से ही जनता की मदद कर रही है। देश में बीते 24 घंटे में 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 2,263 मरीजों ने अपनी गंवाई है।देश में ऑक्सीजन की किल्लत है और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है। इधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंगाल में सभी रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू
प्रधानमंत्री मोदी आज दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री शामिल हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

पीएम मोदी के साथ बैठक में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर को लेकर करेंगे चर्चा – राजेश टोपे
महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हम ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वैक्सीन की सप्लाई और विरार मामले पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *