पीएम मोदी आज करेंगे ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ के परिणामों की घोषणा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रव्यापी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के परिणामों की गुरुवार को घोषणा करेंगे। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन ने मंगलवार को बताया कि इस सर्वेक्षण में 4,242 शहरों, 62 छावनी बोर्ड और गंगा नदी के किनारे स्थित 92 नगरों के 1.87 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया। जैन ने बताया कि ‘स्वच्छ महोत्सव’ कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों और राज्यों को कुल 129 पुरस्कार दिए जाएंगे।

मोदी ने 68वें मन की बात के लिए जनता से मांगे सुझाव….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने अगले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाली मन की बात कार्यक्रम के 68वें संस्करण का प्रसारण 30 अगस्त को होना है।

मोदी ने ट्वीट किया, लोगों से कहा इस बार किन मुद्दों पर बात होनी चाहिए आप हमें नमो और मायगोव एप पर बताएं। अपने सुझाव को रिकॉर्ड कर वहां भेज सकते हैं। इसके अलावा 1800117800 पर कॉल करके भी अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके लिए फोन लाइन 10 अगस्त से खुली हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *