बिलासपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिलासपुर में अपने संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में करते हुए कहा कि जम्मो भाई-बहिनी, सियान, महतारी मन ल जय जोहार! बिलासपुर का आह्वान है और छत्तीसगढ़ का ऐलान है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है । पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों से छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ों रुपए मिले है। यहां की सड़क, रेल, बिजली आदि विकास के लिए, छत्तीसगढ़ के लिए जनता के लिए पैसों की कोई कमी नहीं की है। यह बात मैं नहीं बल्कि यहां के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सार्वजनिक सभा में कही थी। जब सिंहदेव ने सच बोला तो कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक तूफान खड़ा हो गया। उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए खेल होने लगे।