नई दिल्ली : दुनियाभर के देश आज यानी शनिवार (5 जून) को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व केंद्रीय पेट्रोलियम परिवहन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत ने इथेनॉल क्षेत्र के विकास के लिए एक विस्तृत रोडमैप जारी किया है, जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इथेनॉल के उत्पादन और वितरण से संबंधित ई100 पायलट प्रोजेक्ट भी शनिवार से पुणे में शुरू किया गया है।
Prime Minister Narendra Modi along with Union Environment Minister Prakash Javadekar, Union Petroleum Transport Minister Dharmendra Pradhan address a virtual meeting in view of World Environment Day. pic.twitter.com/aZglWwBaKX
— ANI (@ANI) June 5, 2021