नए साल पर पीएम मोदी ने दिया छह राज्यों को तोहफा, बनेंगे भूकंपरोधी मकान

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इंडिया) के तहत छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। पीएम मोदी के ये कार्यक्रम शहरी भारत की रूप रेखा बदलने की दिशा में अहम कदम साबित होंगे। इस समारोह में आवास और शहरी मामलों के हरदीप सिंह पुरी समेत त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।

मील का पत्थर साबित होगा यह प्रोजेक्ट- मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,विश्वास के साथ कहा जा सकता है लाइट हाउस प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। आदरणीय पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश के अंदर सबके लिए आवास की योजना में यूपी ने आज जो स्थान प्राप्त किया, मैं पीएम जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन को श्रेय देता हूं।

इस कार्यक्रम में आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

शिवराज ने इंदौर के चयन के लिए आभार जताया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए चयनित छह शहरों में  इंदौर को चयनित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। साथ ही कहा कि आवास योजना को जल्द पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी कि ये प्रोजेक्ट बिना किसी बाधा के तय समय पर पूरा हो।

नए साल पर पीएम मोदी ने छह राज्यों को दिया तोहफा, बनेंगे भूकंपरोधी मकान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इंडिया) के तहत 6 राज्यों में इन कार्यक्रमों की आधारशिला रखी है। पीएम मोदी के ये कार्यक्रम शहरी भारत की रूप रेखा बदलने की दिशा में अहम कदम साबित होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *