नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.23 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और 3890 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में टीकाकरण पर भी चर्चा की जाएगी।
ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम मोदी को इस बैठक में जानकारी दी जाएगी कि कोरोना से लड़ने के खिलाफ सरकार की तैयारी कैसी है। वहीं बैठक में टीकाकरण को लेकर भी चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी अधिकारियों से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर डालने के लिए कह सकते हैं।
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और नीति आयोग से जुड़े सीनियर अफसर शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा शाम को पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी चक्रवाती तूफान तौकते पर भी बैठक करेंगे। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तो रहेंगे ही, साथ में राष्ट्रीय आपदा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
बता दें कि तीन दिन पहले यानी 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी। उस बैठक में कोरोना से निपटने के साथ-साथ ब्लैग फंग्स पर भी चर्चा की गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस…
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज दोपहर तीन बजे उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इन राज्यों में कोविड की स्थिति और टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।