रायपुर। देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना एवम मूलभूत उपयोगी वस्तुओं पर GST में अनियंत्रित वृद्धि के विरोध में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन – 5 अगस्त को होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग मीडिया प्रभारी नचिकेता जायसवाल ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्ट. अजय सिंह यादव के आह्वान पर एवम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी – पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष माननीय डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के आग्रह पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के समस्त पदाधिकारिगण देशहित एवम जनहित में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना एवम मूलभूत उपयोगी वस्तुओं पर GST में अनियंत्रित वृद्धि के विरोध में कल 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ के समस्त जिले एवम ब्लाक स्तर पर राष्ट्रव्यापी धरना पर बैठेंगे। श्री जायसवाल ने कहा कि देश की इसी बदहाल हालात को देखकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना एवम मूलभूत उपयोगी वस्तुओं पर GST में अनियंत्रित वृद्धि के विरोध में कल दिनांक 5 अगस्त 2002 को राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन कर जनता के आवाज को बुलंद करने जा रही है।