मनीला : अपने बयानों के लिए चर्चित फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अब अमेरिका को धमकी दी है। दुतेर्ते ने कहा कि अगर कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं दिया तो वह सैन्य समझौता रद्द कर देंगे। दुतेर्ते ने कहा कि अगर अमेरिका ने नए कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन नहीं दी तो वह विजिटिंग फोर्सेस एग्रीमेंट से को रद्द करने की योजना पर आगे बढ़ जाएंगे।
राष्ट्रपति दुतेर्ते ने कहा कि अमेरिका के साथ सैन्य समझौता बिल्कुल रद्द होने की कगार पर है और अगर उन्होंने अनुमति नहीं दी तो अमेरिकी सेना को उनके देश को छोड़ना होगा। इससे पहले इसी साल दुतेर्ते ने अमेरिका के साथ सैन्य समझौते को रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में उसे छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। इस डील के तहत अमेरिकी सैनिक फिलीपींस की सरजमीं पर सैन्य अभ्यास कर सकते हैं।
दुतेर्ते ने कहा, ‘यदि अमेरिकी कम से कम दो करोड़ वैक्सीन देने में असफल रहते हैं तो उनके लिए अच्छा है कि वे यहां से चले जाएं। वैक्सीन नहीं तो यहां रूकना भी नहीं।’ उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका फिलीपींस को कोरोना वैक्सीन देना चाहता है तो वह हल्ला नहीं करे, बल्कि वैक्सीन मुहैया कराए।’ राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका अपने लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर लगा है।
राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय टीकाकरण के प्रभारी से कहा कि वह वैक्सीन खरीदने के लिए पैसे की चिंता न करें। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी उपलब्ध हो उसे खरीद लो क्योंकि यह एक आपातकाल है। उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका में पहले ही अनुमति दी जा चुकीं कोरोना वायरस वैक्सीन को देश में भी अनुमति देने का आदेश दिया।