रायपुर : वेतन विसंगति क्रमोन्नति, समयमान पदोन्नति और वेतनमान को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन आज रायपुर में प्रदर्शन करेंगे। फेडरेशन के प्रांताध्यक्षों ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि करीब 20 सालों से सहायक शिक्षकों का वेतन नहीं बढ़ाया गया है, और न ही समयमान पदोन्नति की गई है। वेतन और अन्य विसंगतियों से 1 लाख से ज्यादा सहायक शिक्षक प्रभावित हैं। BJP शासनकाल में चुनाव के पहले कांग्रेस के नेताओं ने फेडरेशन के मंच पर आकर वादा किया था कि सरकार बनने के तत्काल बाद सहायक शिक्षकों की सभी मांगे पूरी कर दी जाएंगी, लेकिन सरकार बनने के करीब 2 साल भी मांगे पूरी नहीं हुई।
लिहाजा आज फेडरेशन के 50 हजार से ज्यादा सदस्य राजधानी पहुंच कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री निवास घेराव भी करेंगे। मांग नहीं मानने पर बेमियादी हड़ताल की बात कही है।