आदिवासी अंचल में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य से लोगो मे खुशी,वनोपज से अतिरिक्त आय

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : भीषण गर्मी में एक ओर जहाँ लोग अपने घरों में दुबके हुए है चारो ओर लु का कहर जारी है । लोग ठंडक पाने ए.सी कुलर का सहारा ले रहे है । गर्मी से बचने के लिए तरह- तरह के जतन कर रहे है । इसके विपरीत आदिवासी अंचल में लोग तपती दोपहर में हरा सोना के नाम से मशहूर तेंदूपत्ता को जंगल से संग्रहण कर फड़ में जमा करवाकर वनोपज से अतिरिक्त आय की प्राप्ति के जुगत में लगे है ।

ज्ञात हो कि हरा सोना के नाम से मशहूर तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम जोरो शोरो पर चल रहा है । इसके लिए तेंदूपत्ता संग्रहकों के परिवार के सभी सदस्य मिल जुलकर आपसी सहयोग से इस काम मे भिड़ रहे है । तेंदूपत्ता संग्रहण करने सुबह 5 बजे से जंगल की ओर रुख करते है अपने साथ दोपहर का भोजन भी ले जाते है और तपती दोपहर में पेड़ के नीचे छाव मे सुस्ताने के बाद शाम से फिर सूरज ढलने तक तेंदूपत्ता संग्रहण के काम मे जुट जाते एकत्रित तेंदूपत्ता को घर मे लाकर उत्तम गुणवत्ता वाली तेंदूपत्ता सहेजकर गड्डी बनाकर परिवार का एक सदस्य फड़ केंद्र में जाकर उसे जमा करवाता है।

:- परलकोट में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य प्रारम्भ होना मानो एक पर्व हो…

कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्रो के आदिवासी जनसंख्या बाहुल्य गांव में  तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य मानो एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। सभी संग्रहनकर्ता इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं

सोसल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा…

पच्छिम वन मंडल भानुप्रतापपुर  वन परिक्षेत्र कापसी अंतर्गत 20 लघु वनोपज समितियो में परतापुर मुरावन्डी , पेनकोड़ो ,मशानकट्टा , सुंदरपारा ,  ग्राम पीवी 77 पीवी 37 इलाको मे  तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य आरंभ हो चुकी है । इसकी तैयारी करते हुए वन विभाग ने कोरोना वायरस के महामारी के बचाव में सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखा है। लोगो को मास्क पहनकर फड़ो में आने की अनिवार्यता की गई है।परलकोट में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य प्रारम्भ होने से वनांचल क्षेत्र के लोगो मे खुशी देखी जा रही है ।

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति पीवी 37 के रिपोर्ट- दिनांक 14/05/2020 के अनुसार समिति के 7 फड़ो मे संग्रहन लक्ष्य कुल योग 1000.00 ( एक हजार ) मानक बोरा रखा गया है। समिति के फड़ो में प्रथम दिवस की खरीदी कुल 125.550 मानक बोरा किया गया।

दिनेश तिवारी ( पदेन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र – कापसी (सामान्य)  ने बतलाया वैश्विक कोरोना की महामारी भारत वर्ष में पैर पसार रहा है इसके रोकथाम में भारत सरकार द्वारा उचित प्रयास किया जा रहा है। लॉक डाउन के चलते पच्छिम वन मंडल के कुल 20 समितियो में कुछ समितिया की बिक्री नही हो पाई जिसका कारण यह है कि लॉक डाउन में बाहरी ठेकेदार फड़ो की टेंडर (बोली) में नही पहुच पाए है जो समितिया बिक चुकी है उसमें तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य  शुरू हो चुका हैं और जो नही बिकी उसमे धीरे -धीरे सभी समितियो से संग्रहण कार्य आरंभ करवाया जाएगा ।

4 हजार रु प्रति मानक बोरा की दर से होगी भुगतान…

पच्छिम वन मण्डल भानुप्रतापपुर  में कुल 41 समितियां है जिनसे 80.400 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है।  4 हजार रु प्रति मानक बोरा की दर से संग्रहको  को भुगतान किया जाएगा।

वन विभाग के जारी किये दिशा निर्देश…

वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी ने कहा कि मैंने वन क्षेत्रो का दौरा किया है जिससे पता चला कि तेंदूपत्ता की पैदावार अंचल में अधिक हुई है। इस वर्ष फड़ो में अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण हो सकती है । एवम लोगों को सचेत करते हुए कहा कि संग्रहण की गई तेंदूपत्ता को व्यक्ति फड़ पर जमा करवाए , अन्य घरेलू उधोगो में तेंदूपत्ता की बिक्री न करे । अगर आप फड़ो में तेंदूपत्ता जमा नही करायेंगे तो आपको तेंदूपत्ता बोनस नहीं मिलेगा ग्रामीणों से अपील की है की वनों से अवैध तरीके से , बगैर अनुमति तेंदूपत्ता का तोड़ाई न करे , अवैध संग्रहण नहीं करें । वन विभाग घरों मे रखे अवैध तेंदूपत्ता को जप्तीनामा बनाकर प्रकरण दर्ज कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *