✒️छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की कोविड-19 हेल्प वेबसाइट का हुआ लोकार्पण
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए 29 अप्रैल को एक कोविड-19 हेल्प वेबसाइट प्रारंभ की गई है । हेल्प वेबसाइट का संयोजक समर्थ अग्रवाल रायपुर एवं सहसंयोजक दिव्यांश अग्रवाल ( लक्की ) हैं ।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया गोयल ने बताया की उक्त वेबसाइट का शुभारंभ 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरीवल्लभ अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस दौरान संरक्षक कन्हैया अग्रवाल एवं हरीवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा निरंतर प्रदेश में समय-समय पर विभिन्न सेवा एवं रचनात्मक के कार्य किए जा रहे हैं, तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए युवा साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की जिला एवं स्थानीय इकाइयों के माध्यम से कोविड-19 संबंधित सेवा कार्यों को गति दी जाएगी, । इस वेबसाइट के सहसंयोजक दिव्यांश अग्रवाल लक्की ने बताया कि कोरोना से जीतने आपके सहयोग के लिए एक पहल के लक्ष्य को लेते हुए मंच द्वारा यह वेबसाइट प्रारंभ की गई है, जिसमें कि प्रदेश के सभी जिलों में अस्पतालों एवं बिस्तरों की जानकारी, प्लाज्मा डोनेटर का डाटा, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर केंद्र, भोजन केंद्रों की सूची,शासन द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु जारी दी जाने वाली दवाओं की सूची, आइसोलेशन अवधि में डॉक्टर से परामर्श संबंधित फार्म, एवं टीकाकरण केंद्रों में सेल्फ पंजीयन की सुविधा सहित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध रहेगी । समर्थ एवं दिव्यांश अग्रवाल ने बताया कि इस वेबसाइट को लेकर मंच के सभी युवा साथी जुटे हुए हैं, एवं वेबसाइट का अधिक से अधिक लाभ समय-समय पर जरूरतमंदों को दिया जा सके इस हेतु मंच कार्य करेगा । जरूरतमंद मंच की निम्नांकित लिंक से इसकी जानकारी ले सकते हैं,https://covid19.infinitetechnology.in/