महिला के वेशभूषा में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो से ग्रामीणों में दहशत !अलर्ट जारी

शेख इमरान , गरियाबंद ।: बड़ी ख़बर है जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से जहां आसपास के गांवो में कुछ संदिग्ध व्यक्ति महिला के वेशभूषा में घूम रहे है। बताया जा रहा है कि वे साड़ी व सलवार सूट और चूड़ी पहने हुए है ।जो रात के अंधेरों में निकलते है और कोई भी गांव पहुच कर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते है। ये कौन लोग है कहा से आते है इसका अभी तक कुछ बता नही चल पाया है। फिंगेश्वर क्षेत्र के आस के गांवों में इस बात को लेकर ग्रामीण दहशत में है।।   

रात भर ग्रामीणों ने की खोज।

ग्राम बोरसी के युवा और कुछ ग्रामीणों ने बताया की गांव में दो – तीन दिनों से रात के वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति सलवार सूट चूड़ी पहन कर घूम रहा था। एक दिन गांव के एक युवक जब अकेला था तब वह संदिग्ध व्यक्ति उस युवक से बोरसी बस स्टैंड का पता पूछा युवक उक्त व्यक्ति का आवाज और हाव भाव को देख कर डर गया और इसकी सूचना वे अपने दोस्तों को दिया। तब सभी ग्रामीणों सतर्क हो कर रात भर रतजगा कर उक्त व्यक्ति की तलाश करने लगे । ग्रामीण बताते है कि कही पर वह दिखा पर ग्रामीणों को देख कर वह छुप गया। तब से ग्राम के युवा सतर्क है । और इसकी सूचना फिंगेश्वर पुलिस को भी दे दिए है।। 

*ग्राम रक्शा में पहुचे थे संदिग्ध*

बताया जा रहा है ग्राम रक्शा में रात करीब 11 – 12 बजे हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को आभास हुआ कि कुछ संदिग्ध गांव में घुसे है। ग्राम के सरपंच घनश्याम साहू ने पुर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शाम से सूचना मिल गया था कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति महिला के वेशभूषा में घूम रहे है। तब से सतर्क थे। तभी अचानक रात करीब – 11 से 12 बजे की कुछ लोगो ने मेरे घर का दरवाज़ा खटखटाए बाहर से चूड़ी का आवाज़ आया। हम सब अंदर में थे । लेकिन दरवाज़ा नही खोले तब उनके चलने का आवाज आया जिससे लगता है कि वे दो से तीन की संख्या में थे । फिर पता चला कि गांव में एक दो दुकानो के दरवाजे भी खटखटाये है। जिससे एक के बाद के पुर गांव वाले जाग गए और चोर आने की डर में सभी अपने घर के छतों में चढ़ कर टार्च से देखने लगे तब तक वे संदिग्ध भाग गए। यह सब फिंगेश्वर पुलिस की सतर्कता से हुआ है क्यो की पुलिस ने यहां पहले ही ग्रामीणों को अलर्ट कर दिए थे। यही वजह है कि ग्रामीण सतर्क थे जिसके चलते किसी भी तरह की वारदात या घटना नही हुआ । इस के बाद से ही ग्रामीण सतर्क है और सोशल मीडिया के माध्यम से यह लिख कर पोस्ट कर रहे है।

।आज का ताजा खबर।
समस्त ग्रामवासी रात्रि में सतर्कतापूर्वक रहे ग्राम रक्शा में आज रात्रि 12:00बजे दो किराना एक घर दरवाजा, सटर को कुछ अजिब वेशभूषा में चोर घुम रहे हैं जो महिला या अन्य किस्म का पोसाग में है समस्त व्यक्ति सर्तक रहे।

*पुलिस भी है सतर्क*

इस पूरे मामले की जानकारी गरियाबंद पुलिस को भी है। जिसके बाद से पूरे इलाके में और ख़ासकर फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के आस पास के गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिए है। इस मामले को लेकर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट है और पूरे ग्रामीणों के साथ गांव के सरपंच ,कोटवार रक्षा समिति सभी को अलर्ट कर दिया गया है। वही फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि हम ने ग्राम रक्शा सहित आस पास के ग्रामीणों को पहले ही अलर्ट कर दिए थे। जिससे गांव वाले पूरी तरह से सतर्क थे । यही वजह है कि गांव में कुछ संदिग्ध आने की सूचना मिली है लेकिन ग्रामीणों के सतर्कता के चलते कोई वारदात नही हुआ है। साथ ही महिला के वेशभूषा में घूम रहे संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस जुट चुकी है।

*ग्रामीण दे तत्काल पुलिस को सूचना।*

अगर आप के गांव शहर में ऐसे कोई संदिग्ध व्यक्ति या गिरोह नज़र आता है जिनकी हरकतें संदिग्ध या अजीब हो तो वे तत्काल फिंगेश्वर पुलिस या अपने नजदीकी थाना में इसकी सूचना दे और साथ ही अगर रात में या दिन के सुन सान वक्त में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आप के घर का दरवाजा खटखटाये तो आप बिना पहचान के दरवाज़ा ना खोलें और सतर्क और जागरूक रहें। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *