रायपुर। बबनप्रसाद मिश्र स्मृति समारोह 16 जनवरी को दोपहर तीन बजे प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित होगा। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन में सम्मानित होने वाली विभूतियों के नामों की घोषणा आज कर दी गयी है।
कार्यक्रम के संयोजक गिरीश मिश्र ने आयोजन की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘सोचा था इस बार स्व बबनप्रसाद मिश्र स्मृति समारोह को कोविड लील लेगा लेकिन जिन महापुरुष के साथ जनमानस का अथाह समूह हो और आदरणीय नर्मदा प्रसाद जी, आशीष सिंघानिया जैसे जुझारू और समर्पित परिवार के सदस्य हों भला कौन सा कोविड आड़े आ सकता है इसके चलते ?!!
रणजीत भोंसले को इस वर्ष २०२१ का पंडित बबन प्रसाद मिश्र पत्रकारिता सम्मान प्राप्त होगा वहीं स्व उमेश शर्मा पुरस्कार श्रीमती स्नेहलता पाठक जी को साहित्य सेवा हेतु दिया जायेगा, नेताजी स्व आनंद सिंघनिया की स्मृति में युवा साहित्यकार पुरस्कार श्री अभिषेक सिंग को प्रदत्त होगा और संगवारी सम्मान से नवाज़ी जाएँगी छेत्र की विख्यात समाज सेविका श्रीमती फुलबासन यादव जी।
प्रतिवर्ष हमारा प्रयास होता है कि छत्तीसगढ़ में साहित्य, कला और सामाजिक छेत्रो में उल्लेखनीय कार्य कर रहे महान शख़्सियतों का सम्मान किया जाये और इस अवसर पर एक विषय वस्तु पर चर्चा की जाये।
हमारे इस वर्ष का विषय भी ज्वलंत है और आदरणीय नर्मदा जी और आशीष भाई कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देंगे, बहरहाल हमारे कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य स्वीकार करेंगे महंत राजश्री श्री रामसुंदर दास जी, समारोह की अध्यक्षता करेंगे कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय डा केसरीलाल वर्मा, हमारे स्तम्भ श्री गिरीश पंकज, आदरणीय रमेश मोदी जी अपने बहुमूल्य विचार रखेंगे और पद्मश्री भारती बंधु एवं परिवार के आदरणीय हमारे सबके प्यारे नगर पालिका सभापति प्रमोद भाई भी अपने विचार रखेंगे।
१६ जनवरी जो स्व मिश्र जी का जन्मदिवस है पर प्रेस क्लब रायपुर में अपरान्ह ३ बजे से ये कार्यक्रम वृहद् सभागार में होगा। आदरणीय दामू जी अध्यक्ष रायपुर प्रेस क्लब भी अपने विचार इस अवसर पर रखेंगे।
सभी का परिचय आगामी पोस्ट में दिया जायेगा।