मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत निर्मित पंचायत भवन…तारीफ़ करते नहीं थक रहे लोग

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : धमतरी जिले के कुरूद तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोसमर्रा का पंचायत भवन और उसका परिसर हर किसी को आकर्षित कर रहा है। तारीफ़ करते नहीं थक रहे लोग.. कुछ दिन पहले यहां आए कुछ अधिकारीयो ने भी इसकी तारीफ कर गए। साफ-सुथरा परिसर। राष्ट्रप्रेम महापुरुषों का संदेश देते चित्र और रंग-रोगन। से आच्छादित परिसर ने इसकी सुंदरता और बढ़ा दी है।

अब यहां बैठकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार गांव को भी सुंदर और विकसित बनाने में जुट गए हैं…मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 14 लाख 15 हजार रुपए की लागत से 80 फीट लंबाई और इतनी ही चौड़ाई वाले सुंदर परिसर में पंचायत भवन बना है।

यहां के जिम्मेदारों ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसे आदर्श पंचायत का रूप देने की कोशिश किया जा रहा है। भवन वर्ष 2018-2019 में बनकर तैयार हुआ। यहां के परिसर में पौधे लगाकर बगीचा विकसित करने की भी तैयारी चल रहा है। भवन का सुंदर रंग-रोगन करवाया। कमरों को बेहतर सजाया और आकर्षक स्वरूप दिया है। वहीं नव निर्माण भवन में महापुरुषों का चित्र है, जो राष्ट्रप्रेम व देशभक्ति का संदेश दे रहा है। ये पंचायत ब्लॉक की 108 पंचायतों में सबसे सुंदर है। बल्कि ऐसा परिसर जिले के किसी ग्राम पंचायत में ही शायद देखने को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *