सुनसान जगह से चोरी करने वाले 4 आरोपी चढ़े पलारी पुलिस के हत्थे, प्रयुक्त वाहन,11 क्विटंल लोहे की छड़ बरामद

पलारी : प्रार्थी मनीष वर्मा साकिन खरतोरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.02.2021 के दरम्यिानी रात पेट्रोल पंप के बगल में बाडी में रखे 11 बंडल छड किमती 57000/रूपये का मकान बनाने के लिये रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/2021 धारा 379,34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये विवेचना प्रारम्भ् कर आरोपी पता तलाश शुरू किया गया।

प्रथम दृष्टया 11 क्विंटल छड को ले जाने के लिये 03-04 आदमी और कोई वाहन का उपयोग हुआ होगा की आशंका पर आसपास के लोगों से पूछताछ किये और एवं घटना स्थल को बारीकी से अवलोकन करने पर छड जमीन में घिसटते हुये गया था जिससे आरोपीगण खरोरा तरफ माल को चोरी करके भागने का सबूत मिला, तब रास्ते में पडने वाले लगभग 70-80 दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, बीच में गाडी गुजरते दिखाई दिया जिसे आगे जाकर जी0डी फयूल्स ग्राम माठ में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी ड्रायवर गाडी में डीजल डालने उतरा जिसका स्पष्ट विडियो और फोटो प्राप्त हुआ। जिसके आधार पर आरोपीयों के फोटो दिखाकर पूछताछ किये कि धरसींवा के सौरभ वर्मा के रूप में आरोपी ड्रायवर का पहचान हुआ, जिसको पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर मामला खुलकर सामने आया

कि दिनांक 09.02.2021 को आरोपी मास्टर माईंड प्रवीण गायकवाड निवासी बीरगांव अपने साथी राजकुमार सेन निवासी बिलाडी (तिल्दा) के साथ खरतोरा आकर छड को देखकर गये थे और दिनांक 10.02.2021 के आरोपी सौरभ वर्मा निवासी धरसींवा और भास्कर वर्मा निवासी धरसींवा के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाये और योजनाबद्ध तरीके से डी0आई0 407 वाहन क्रमांक सीजी 04 जे0डी0 4290 में आकर खरतोरा प्रार्थी मनीष वर्मा के बाडी में रखे 11 क्विटंल छड को चोरी कर ले गये थे। विवेचना के दौरान आरोपीगणों और घटना में प्रयुक्त वाहन तथा चोरी गये टोटल 11 क्विटंल छड किमती 57000/रू0 को बरामद किया गया है। आरोपीयों को दिनांक 14.02.2021 को गिर0 किया गया जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त मामला को सुलझाने में थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, सउनि देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, कृष्ण कुमार जांगडे, गांधीराम वर्मा, देवेन्द्र पुरैना का विेशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम
1. प्रवीण गायकवाड पिता पटवारी राम उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 32 बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
2. राजकुमार सेन पिता पंचुराम सेन उम्र 36 साल साकिन बिलाडी (तिल्दा) थाना तिल्दा जिला रायपुर
3. सौरभ वर्मा पिता स्व0 नेतराम वर्मा उम्र धरसींवा थाना धरसींवा जिला रायपुर
4. भास्कर वर्मा पिता भगवती वर्मा उम्र 22 साल साकिन धरसींवा थाना धरसींवा जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *