पेट्रोल डीजल के कीमतों को लेकर पखांजुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूँका प्रधानमंत्री का पुतला

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पेट्रोल डीजल के कीमतों को लेकर पखांजुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूँका प्रधानमंत्री का पुतला । जमकर नारेबाजी कर माँगा प्रधानमंत्री से इस्तीफा । मदद के हाथ की जगह केंद्र सरकार तोड़ रही आम लोगों की आर्थिक कमर – इंद्रजीत विश्वास।

पखांजुर देश भर में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते कीमतों को लेकर पखांजुर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफ़े की माँग की गयी । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जब देश के लोगों को सबसे ज़्यादा सरकार से मदद की आवश्यकता हैं तब केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर महंगाई बढ़ाकर आम लोगों की आर्थिक कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं ।

देश मे पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से भी ज़्यादा…

देश मे पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से भी ज़्यादा हो चुका हैं , जबकि अंतराष्ट्रीय बाज़ारो में कच्चे तेल की क़ीमत सबसे निचले स्तर पर हैं । डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ता हैं और इसी से महंगाई भी बढ़ती हैं । केंद्र की मोदी सरकार देश को चलाने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रजीत विश्वास, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुप्रकाश मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष राजदीप हालदार, पार्षद बापी शील,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूरज विश्वास, विधानसभा उपाध्यक्ष सोमेन मंडल, जनपद 0अध्यक्ष देवली नुरूटी, जनपद सदस्य गौरी निषाद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला मंडल, नमिता बाला, युवा कांग्रेस जिला महासचिव गोपाल कुंडू, स्वपन माली, हर्षित मृधा, लक्ष्मण देवनाथ, पंकज डॉक्टर, शशिभूषण सरकार, सोशल मीडिया संयोजक आकाश महंत, अनीवाश राय, दीपंकर सरकार, सालिक राम, दीपक दास, शुभंकर मंडल, विश्वजीत हालदार, सरोजित हालदार, बुध्ददेव बड़ाई, उमाशंकर, अजित राय, विकास मंडल, अजित हालदार, प्रकाश महालदार, विश्वजीत दास सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *