नई दिल्ली। दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्तान की ओर से जारी सूची में शामिल है। सबसे खास बात यह है कि पाक सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद के नाम के साथ दस्तावेज में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची बताया गया है. पाक पहले दाऊद के अपने यहां होने से इनकार करता रहा है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्त पोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था ‘वित्तीय कार्रवाई कार्य बल’ (एफएटीएफ) की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं। एक खबर में शनिवार (22 अगस्त) को यह जानकारी दी गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि अब तक जिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के अपने यहां पर होने से पाकिस्तान इनकार करता आ रहा था, उस पर भी कार्रवाई की गई है।