कचरा मुक्त स्वच्छ नगरों में पखांजुर नगर पंचायत देश के नंबर 1 रेटिंग में शामिल।

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजुर नगर पंचायत देश के नंबर 01 रेटिंग के कचरा मुक्त स्वच्छ नगरों में शामिल। नगरवासियों ने दी अध्यक्ष बप्पा गंगोली को बधाई। अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए जताया नगरवासियों का आभार।

पखांजुर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पूरी ने पूरे देश भर में कचरा मुक्त शहरों और नगर पंचायतों के नामों की घोषणा एक से लेकर पाँच तक के रेटिंग के आधार पर किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के पखांजूर नगर पंचायत का नाम नंबर वन रेटिंग में शामिल है । स्वच्छता और कचरों के उचित समाधान के आधार पर आंध्र प्रदेश के शहर विशाखापट्टनम, सतेनापल्ली, चिरल्ला,पलामेनरु, बेरला, बरमकेला,चिखालकसा, नई दिल्ली और रोहतक सहित पखांजूर नगरपंचायत को स्वच्छता के आधार पर नंबर 1 रेटिंग से नवाजा गया है जिस पर नगरवासियों ने पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गंगोली को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की है ।

वही पखांजुर नगरपंचायत अध्यक्ष बप्पा गंगोली ने इस उपलब्धि के लिए नगरवासियों का आभार व्यक्त किया है । पखांजुर नगरपंचायत को मिले इस उपलब्धि से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है । कोयलीबेड़ा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूरज विश्वास ने है पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली को रोल मॉडल बताते हुए छत्तीसगढ़ के बाकी नगर पंचायतों को भी पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यप्रणाली का अनुकरण कर अपने अपने नगर पंचायत को और बेहतर बनाने की बात कही है वही ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास ने इस उपलब्धि के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गंगोली का अपने कार्य के प्रति बेहद सजग और उनके अथक प्रयास और मेहनत का होना बताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *