हसदेव को लेकर हो रही है पदयात्रा

रायपुर।  छब्बीस जनवरी के अवसर पर हसदेव बचाव मंच के द्वारा हरिहरपुर धरना स्थल ज़िला सरगुजा से पदयात्रा आरंभ की गई । यह पद यात्रा संपूर्ण सरगुजा संभाग में पैंतालीस दिनों तक चलेगी।  इसका समापन पंद्रह मार्च को अंबिकापुर में एक समारोह में होगा।  
हसदेव बचाव पदयात्रा के संयोजक रमेश ठाकुर अपने पचास साथियों के साथ विंधिवत प्रकृति पूजा , ध्वजारोहण, राष्ट्र गान , भारतीय संविधान प्रस्तावना वाचन , वृक्षारोपण एवं जागरूकता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव सिंह मरावी पूर्व मंत्री अंबिकापुर, डॉ उदय भान सिंह भागीरथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, डॉ सत्यजीत साहू संयोजक डाक्टरस आन स्ट्रीट , कुं शशि सिंह जिला पंचायत सदस्य सुरजपुर थे ।  कार्यक्रम में बृजमोंहन गोंड , छत्रपाल मरावी , प्योर संस्था के संयोजक सुनील शर्मा, सुरज दुबे जयराम करिआम एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ता छात्रों की टीम के साथ बड़ी संख्या में आप पास के ग्रामीण शामिल हुये । पदयात्रा , समाज में हसदेव बचाने के साथ पाँचवीं अनुसूची , पेसा कानुन, ग्राम सभा एवं संवैधानिक शक्तियों के बारे में भी कार्यशाला एंव सभा के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम करेगी । सभी पदयात्री तिरंगा झंडा लेकर कदम से कदम मिलाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *