रायपुर : रायपुर में मंगलवार की दोपहर अचानक सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस के बाहर सैकड़ों ग्रामीेण जमा हो गए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने कि जिद पर अड़े रहे। वहीं सीएम हाउस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक दिया। जिससे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच विवाद बढ़ते देख सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइस दी। लेकिन ग्रामीणों ने बात को अनसुनी करते हुए हंगामा किया जिस पर पुलिस सभी को सेंट्रल जेल ले गई।


