यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : ग्राम खरतुली में रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मुख्य रूप से उपस्थित हुई।
विधायक ने सर्वप्रथम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की पूजा अर्चना की। विधायक ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि प्रभु के गुणों को ग्रहण कर हम सभी को एकता के साथ मिलकर संघर्ष करने से शक्ति और विश्वास आती है, और आत्मविश्वास से सुसज्जित हम सब एकता में रहकर सभी कार्य करेंगे तो इस प्रकार के आयोजन में सफल होंगे, जिससे हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को हमारी धार्मिक संस्कृति की जानकारी मिलेगी।
आगे विधायक ने सफल जीवन के चार सूत्र का वर्णन करते हुए कहा कि मेहनत करने से धन बनते हैं और सब्र करने से सभी काम, प्रत्येक से मीठा वचन बोलकर हमें अपना जीवन जीना चाहिए, जिससे सम्मान मिले यही सभी बातें कहीं ना कहीं प्रभु श्रीरामचंद्र जी के जीवन चरित्र में वर्णित है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि प्रभु की कथाओं का श्रवण करना, उनके गुणों को जीवन में उतारना हमारा उद्देश होना चाहिए, जिससे हमारा मानव जीवन सफल हो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री अमन राव, कीर्तन मिनपाल ,पार्षद सुशीला तिवारी, आनंद पवार, नीलू रजक, आकाश पांडे, तरुण साहू, शिव नारायण साहू, ललिता उईके, संतोष कुमार, योगेश कुमार, गौतम साहू, दिलीप कुमार, डोमार साहू, हीरा सिंह साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।