व्यवसायिक परिचय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ के तत्वावधान में वृंदावन हाल रायपुर में, “व्यवसायिक परिचय संगोष्ठी” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिला शाखाओं के व्यवसायियों ने भाग लिया। साथ ही सभी ने मंच पर आकर अपने व्यवसायिक जानकारी देकर अपने समाज के लोगों को रियायत दर पर उपलब्ध कराने का निश्चय भी किया है।  
इस कार्यक्रम में उध्योगजगत के स्वजातीय से लेकर ब्रोकर तक एवं होटल व्यवसाय से लेकर सब्जी विक्रेताओं तक लोगों ने अपने व्यवसायिक जानकारी दी है। तथा छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ की पत्रिका “कुनबी दर्शन” के लिए सभी ने विज्ञापन देकर समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है.।. 
जिनके पास बड़े व्यवसाय है उन्होंने समाज के युवा वर्ग के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बताया और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।. 
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर  ने अपने उद्बोधन में, समाज को आर्थिक विकास के लिए समाज द्वारा पालिथिन मुक्त उद्देश्य की पुर्ती के लिए कागज के पॅकेट बनाकर रोजगार के साथ पालिथिन मुक्त करने पर जोर दिया है।
साथ ही महिलाओं के लिए गृह उध्योग के तहत मसाले बनाकर आत्मनिर्भर करने की योजना से अवगत कराया है। उपस्थित सभी व्यवसायीयो को,प्रदेश अध्यक्ष रंजीत भाऊ मुनेश्वर एवं पदाधिकारियों द्वारा, “छत्रपती शिवाजी महाराज” की मुर्ति सम्मान के साथ भेट दि गई।
साथ ही गोंदवारा भुमि पर, “छत्रपती शिवाजी महाराज भवन” निर्माण के लिए मा. मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता करने पर जोर दिया है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीय सदस्यों ने भाग लिया था। कार्यक्रम का संचालन दानेश्वर रावत, सचिव अमित डोये, एवं संजय ब्राम्हणकर  ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *