रायपुर। पूरे देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में इसका असर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी देखने को मिलेगा । विभाग का अलर्ट है कि आज कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें चेताया गया है कि कई जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा अगले तीन दिनों तक प्रदेश में तापमान गिर सकता है। इसके अलावा, देशभर के कई राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। लगातार देश में मौसम के बदलाव में बारिश और ओलावृष्टि की खबरें आ रही हैं।


