शासकीय उचित मूल्य की दुकान में नियमो की ध्वजिया उड़ाते संचालक..!

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : परलकोट क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगो में एक दहशत का माहौल पैदा कर दिया है इससे पहले पड़ेंगा में पहला मामला सामने आया था जिसे स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया वही 4 दिन बाद फिर से पड़ेंगा में 3 मरीज मिले लगातार क्षेत्र में कोरोना का मरीजो की संख्या बढ़ते ही जा रहे है।वही शासकीय उचित मूल्य के सोहगाव जो कि पखांजुर मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर अंतराल में है जहाँ लॉक डाउन का ध्वजिया उड़ाते देखा गया है।लोगो ने भीड़ बनाकर राशन लेने के लिए उमड़ पड़ा न सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर रहा है ना कि मास्क पहना हुआ है

उचित मूल्य के दुकान में सेनेटाइजर भी देखने को नही मिला। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रेट बोर्ड भी नही लगाया गया है ना कि उचित मूल्य दुकान में स्थान का नाम लिखा हुआ बोर्ड भी नही है।इस राशन दुकान पर तीन गांव के लोग राशन लेने आते है जहा 475 कार्ड धारी हितग्राही है वही एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगो का भीड़ बना रहता है।

वही जब राशन दुकान संचालक से बात किया गया पहले तो घबराहट के साथ गोलमोल जवाब दिया फिर कहा कि देख लीजिए सबको बोला गया है कोई नही मानता,संचालक खुद मास्क नही लगाए हुए थे मीडिया को देखते ही मास्क लगा लिए जब दुकान संचालक का इस प्रकार का रबैया रहेगा तो राशन कार्ड धारी क्यों मास्क लगाए।एक साथ 3 से 4 लोगो को गोडाउन में भेजकर समान का वितरण किये जा रहा है।

इस प्रकार का अनियमितता अंदुरिणी क्षेत्र के राशन दुकानों में ज्यादा दिखाई दे रहा है।शासन प्रशासन को इस और कोई ध्यान नही है।कोरोना वायरस परोलकोट क्षेत्र में बढ़ते ही जा रही है जिसको देखकर प्रशासन को चाहिए इस प्रकार के अनियमितता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे कोरोना नामक संक्रमित रोग आगे बढ़ नही पाय।

शासन के गाइड लाइन एवं नियमो का पालन नही किया जा रहा है ,केवल दिखावे के लिए नियम बनाये गए है ,संचालक द्वारा शासन को गुमराह कर रहे है।
इस संबंध में एएफओ जयवर्धन ठाकुर जी से बात करने पर ठाकुर जी ने कहा कि संचालक गणेश निषाद धारा 15 का उल्लंघन किया है प्रशासन के गाइड लाइन एवं नियमो का पालन नही किया जिसके तहत उनको नोटिस दिया जायेगा और जांच कर उचित कार्यवाही करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *