रायपुर। भारत ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है। भारत ने आतंक के 9 ठिकानों पर हमला किया है। जानकारी आ रही है कि इस हमले में करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। इन हमलों में लश्कर एक तैयबा और जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया था। इस ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हर हर महादेव और वन्दे मातरम् लिखा है।

